29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव, डीईओ गोपीकांत मिश्र, डीएसपी विद्यासागर, डीपीओ अमरभूषण, वीके चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य जवाहर प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रुप से […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव, डीईओ गोपीकांत मिश्र, डीएसपी विद्यासागर, डीपीओ अमरभूषण, वीके चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य जवाहर प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य जवाहर झा द्वारा आगत अथितियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया. साथ ही विद्यालय की बालिकाओं ने संगीत शिक्षक शंभु मंडल के नेतृत्व में स्वागत गान की प्रस्तुति दी. साथ ही जिला शैक्षणिक समन्वयक देवेंद्र प्रसाद शाही ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते डीएम श्री यादव ने कहा कि विद्यालयी बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व खोजी प्रवृति उत्पन्न करने के उद्देश्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग भारत सरकार सहित अन्य संस्थानों के सहयोग से जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करवाया जा रहा है.

जहां बच्चे टीम बना कर विविध विषयों पर सर्वे, केस स्टडी या प्रयोगात्मक विधियों से परियोजना तैयार करते हैं. साथ ही उक्त प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया जाता है.

वक्ताओं ने कहा कि हरेक विषय अपने आप में विज्ञान के समान है. क्योंकि सभी विषयों में किसी ना किसी रुप में विज्ञान का प्रभाव परिलक्षित होता है. कहा कि शिक्षक बच्चों को वर्ग कक्ष में गहनता पूर्वक समझाने का प्रयत्न करें. ताकि बच्चों में विज्ञान के प्रति ललक जागृत हो सके. कहा कि बाल विज्ञान कांगेस के प्रयास से जिले के बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुए हैं. कार्यशाला में अन्य कई अतिथियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये. इसके उपरांत प्रशिक्षक प्रो नीलम कुमारी, प्रो लक्ष्मी नारायण गोप व जितेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित सदस्यों को कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. आयोजन को सफल बनाने में मो जावेद आलम, डॉ प्रणव कुमार, सुनील कुमार, बैकुंठ झा, राजीव झा सहित अन्य का अपेक्षित सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राजीव कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें