सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव, डीईओ गोपीकांत मिश्र, डीएसपी विद्यासागर, डीपीओ अमरभूषण, वीके चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य जवाहर प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.
इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य जवाहर झा द्वारा आगत अथितियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया. साथ ही विद्यालय की बालिकाओं ने संगीत शिक्षक शंभु मंडल के नेतृत्व में स्वागत गान की प्रस्तुति दी. साथ ही जिला शैक्षणिक समन्वयक देवेंद्र प्रसाद शाही ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते डीएम श्री यादव ने कहा कि विद्यालयी बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व खोजी प्रवृति उत्पन्न करने के उद्देश्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग भारत सरकार सहित अन्य संस्थानों के सहयोग से जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करवाया जा रहा है.
जहां बच्चे टीम बना कर विविध विषयों पर सर्वे, केस स्टडी या प्रयोगात्मक विधियों से परियोजना तैयार करते हैं. साथ ही उक्त प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया जाता है.