पैक्स को 1485 क्विंटल चावल तैयार कर एसएफसी को जमा करना था
छातापुर : प्रखंड के लक्ष्मीपुर खुंटी एवं चरणे पैक्स के विरुद्ध 16 लाख 55 हजार की राशि गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी छातापुर राहुल कुमार ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स के विरुद्ध थाना कांड संख्या 285/17 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि लक्ष्मीपुर खुंटी पैक्स ने धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 में दो हजार 215 क्विंटल धान खरीद की थी,
जिसका भुगतान बीहट बैंक द्वारा किया गया. पैक्स खुशी राइस मिल पूर्णिया से एकरारनामित पैक्स को कुल 1485 क्विंटल चावल तैयार कर एसएफसी को जमा करना था. पैक्स ने 373 क्विंटल चावल जमा नहीं किया. इसकी कीमत 8. 88 लाख 410 रुपये है. वहीं चरणे पैक्स के द्वारा 323 क्विंटल चावल जमा नहीं किया है, जिसकी कीमत 7.67 लाख रुपये होता है. इस प्रकार चरणे पैक्स एवं लक्ष्मीपुर खुंटी पैक्स के द्वारा कुल 16. 55 लाख की राशि गबन की गयी है. इस तरह की लापरवाही पर विभाग के अिधकारियों को सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने पर विवश हैं. अन्यथा इस तरह के गोलमाल बराबर होते रहेंगे.