सुपौल : नगर परिषद वार्ड नंबर 10 जामा मस्जिद के समीप बुधवार को आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना में एक महिला सहित दो जख्मी हो गये. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मो हदीस व उनकी पत्नी सबीरा खातून को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाबत जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद रिजवान सहित एक दर्जन लोगों ने हथियार से लैस होकर हदीस की पत्नी सबीरा खातून को जख्मी कर दिया.
साथ ही घटना की सूचना मिलते ही जैसे मौके पर मो हदीस पहुंचे तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक जख्मी सबीरा खातून की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाबत जख्मी हदीस ने बताया कि मोहम्मद रिजवान किसनपुर स्थित राजपुर मदरसा में शिक्षक है तथा हेड मौलवी हसीबुर्रह्मान पर जाली प्रमाण पत्र के आधार पर गलत तरीके से नौकरी कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने किसनपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. घटना के बाबत पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.