सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 11 की वार्ड सदस्या किरण देवी ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर पड़ोसी पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में श्रीमती देवी ने कहा है कि पड़ोसी राधेश्याम मुखिया से पुराना विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से मुखिया व उनके परिजन द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी.
मारपीट में घायल वार्ड सदस्या को इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में भरती कराया. जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, पड़ोसी ने मारपीट की बात से इनकार किया है.