18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीदी नीलम आनंद के जन्म दिन पर पौधरोपण

सुपौल : प्राणियों के सांस में शिव गुरू बसते हैं. यदि प्रत्येक पल को सजगता से जीये तो जीवन में आनंद ही आनंद है. जो व्यक्ति शिव को गुरू नहीं बनाते हैं. उनके जीवन में दुख ही दुख है. प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि उसे सभी प्रकार का सुख मिले. धन, परिवार, निरोग शरीर, दीर्घायु […]

सुपौल : प्राणियों के सांस में शिव गुरू बसते हैं. यदि प्रत्येक पल को सजगता से जीये तो जीवन में आनंद ही आनंद है. जो व्यक्ति शिव को गुरू नहीं बनाते हैं. उनके जीवन में दुख ही दुख है. प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि उसे सभी प्रकार का सुख मिले. धन, परिवार, निरोग शरीर, दीर्घायु सहित अन्य सुखों को प्राप्त करे.

उक्त बातें सदर प्रखंड के वीणा गांव में गुरूवार को दीदी नीलम आनंद के जन्म दिवस पर आयोजित शिव गुरू परिचर्चा को संबोधित करते हुए गुरू भाई मुसहरू जी ने कही. परिचर्चा में उपस्थित गुरू भाई संजीव ने कहा कि शिष्य की भावना जिस प्रकार की होती है. गुरू भी का संबंध भी उसी प्रकार होता है. वहीं दीदी नीलम आनंद के जन्म दिन पर सभी गुरू भाईयों ने एक-एक पौधा भी लगाया. साथ ही परिचर्चा में उपस्थित लोगों से पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर गुरू भाई सीताराम चौधरी, शिव नारायण, जय नारायण, राम किशोर, पंकज, आदित्य आिद मौजूद थे.

सुपौल : विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर भारत सेवक समाज महाविद्यालय के कर्मियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. हड़ताल पर डटे सभी कर्मी गुरुवार को अपने- अपने कार्य में जुट गये. घनश्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार राज्य विश्व विद्यालय व महाविद्यालय पटना एवं प्रक्षेत्रीय विश्वविद्यालय संघ मधेपुरा के निर्देशानुसार हड़ताल वापस ले ली गयी है. मौके पर श्याम कुमार, नवनीत कुमार, अखिल सिंह परमार, मो इदरीश, इंदिरा देवी, नथु पासवान, नारायण चौधरी, मांडू मिस्त्री आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें