21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

सुपौल : जिला बाढ़ आपदा टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिलाधकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. लगातार हो रही बारिश व कोसी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर आयोजित बैठक में तटबंध और केनाल अभियंता भी शामिल हुए. इस दौरान डीएम श्री यादव ने इससे […]

सुपौल : जिला बाढ़ आपदा टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिलाधकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. लगातार हो रही बारिश व कोसी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर आयोजित बैठक में तटबंध और केनाल अभियंता भी शामिल हुए. इस दौरान डीएम श्री यादव ने इससे किसी भी हाल में निबटने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

जिसमें पथ प्रमंडल केनाल के अवरुद्ध चैनलों की सफाई, अब तक के कार्य संपादन की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के अलावा वन प्रमंडल द्वारा सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य आदि शामिल हैं. वहीं संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिले के छह बाढ़ प्रभावित अंचलों में नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी.

जिसमें सुपौल अंचल के लिये भूमि सुधार उप समाहर्ता, किसनपुर में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सरायगढ़ के लिए डीएसओ, निर्मली के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, मरौना के लिए भूमि सुधार उपसमहर्ता निर्मली, बसंतपुर के लिए भूमि सुधार उपसमहर्ता वीरपुर शामिल हैं. बाढ़ विस्थापित लोगों के लिए डीएम बाढ़ शरण स्थल के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान दर्जनों अधिकारी जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें