36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नासूर बन चुकी है जल जमाव की समस्या

बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी जगह-जगह जमा है पानी सुपौल : बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दी है वहीं शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. बारिश की वजह […]

बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी

जगह-जगह जमा है पानी
सुपौल : बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दी है वहीं शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. बारिश की वजह से हुए जल जमाव के कारण सड़क पर पड़ा कचरा भी बारिश के पानी के बहाव के साथ बने नालों में जमा हो जाता है. जिसके कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
हाल यह है कि शहर के वार्ड नंबर 02, 05, 07, 09, 11, 13, 17, 20, 25, 26, 28 के लोगों को यत्र-तत्र फैली सड़ांध, मलमूत्र व सड़क पर पानी ने नगरवासियों को नरक में जीने के लिये विवश कर दिया है. जलजमाव से उठती सड़ांध जहां महामारी की आशंका को पुख्ता करती है. वहीं साफ-सफाई के मामले में बरती गयी उदासीनता का सबूत भी पेश करती है. प्रशासनिक लापरवाही व नगर परिषद की उदासीनता के कारण जलजमाव की समस्या नगर की पहचान बन चुकी है. हालांकि लोगों की नजर मुख्य व उप मुख्य पाषर्द पर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें