सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप से बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो समेत दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार उजले रंग की स्कॉर्पियों बीआर 37 एफ 5976 मंदिर के समीप खड़ी थी. गाड़ी में दो शराब कारोबारी सदर अस्पताल के ड्रेसर पद पर तैनात कर्मी राहुल कुमार उर्फ दीपक 25 व गौरवगढ़ निवासी रोशन कुमार पुलिस को आते देख गाड़ी छोड़कर भागने लगा.
पुलिस ने खदेड़ कर दोनों कारोबारी को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो की डिक्की से 13 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की प्रत्येक बोतल 180 एमएल की है. डीएसपी विद्यासागर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब समेत वाहन व कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.