बोले नीतीश. हम चाहते हैं इंसाफ के साथ तरक्की
Advertisement
दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध चलेगा अभियान
बोले नीतीश. हम चाहते हैं इंसाफ के साथ तरक्की सुपौल : दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दहेज-प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध अभियान का आगाज करेंगे. दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध अभियान का आगाज तो दो अक्तूबर से होगा लेकिन इसकी शुरुआत अभी से ही लोगों को करनी […]
सुपौल : दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दहेज-प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध अभियान का आगाज करेंगे. दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध अभियान का आगाज तो दो अक्तूबर से होगा लेकिन इसकी शुरुआत अभी से ही लोगों को करनी होगी. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. वे गुरुवार को जिले के पोठिया प्रखंड स्थित डाॅ एपीजे अबुल कलाम कृषि महाविद्यालय परिसर में 125 करोड़ की 16 योजनाओं के उद्घाटन और 77 करोड़ की दो योजनाओं के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं विकास, इंसाफ के साथ तरक्की. हर इलाके और हर तबके का हो विकास. बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है.
दहेज प्रथा और…
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि क्षेत्रों में आमूलचूल विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि किशनगंज में खेती की अपार संभावनाएं हैं. इसी को लेकर यहां कृषि महाविद्यालय खोलने का विचार मेरे मन में आया. जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने एएमयू कैंपस के लिए एक और जगह जमीन होने की बात कही, तो मैंने सेवा यात्रा के दौरान ही अर्राबाड़ी पहुंच जमीन का निरीक्षण किया और एक साथ एएमयू और कृषि महाविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध होते ही कुछ महीने बाद ही कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास किया था. यह मेरी दिली इच्छा थी कि किशनगंज एएमयू और कृषि महाविद्यालय खुले और मैंने खोल भी दिया. अब कृषि महाविद्यालय का विस्तार करने की संभावना है. इसकी सुरक्षा के लिए महानंदा नदी के किनारे तटबंध का निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया है.
सामाजिक बदलाव के साथ िवकास हमारी प्राथमिकता
सबके सहयोग के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : उन्होंने अनानास किसानों को आश्वस्त किया कि अब आप लोगों को अनानास के पौधे के लिए असम नहीं जाना पड़ेगा. अब आपको पौधा अर्राबाड़ी में ही मिलेगा. उन्होंने युवा व महिलाओं से अपील की कि वे बिहार के विकास में बढ़-चढ़ कर आगे आयें. सबके सहयोग के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. लेकिन जब तक जन भागीदारी
सबके सहयोग के…
नहीं होगी, विकास तेज रफ्तार नहीं पकड़ सकता. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री व प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, नप अध्यक्षा जानकी देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
सुपौल में 379 करोड़ की कौशिकी भवन सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन व 164 करोड़ की योजना का शिलान्यास व लाेकार्पण
सहरसा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज का भी किया शिलान्यास
किशनगंज में डाॅ एपीजे अबुल कलाम कृषि कॉलेज परिसर में 125 करोड़ की 16 योजनाओं का उद्घाटन व 77 करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास
कटिहार के बरारी प्रखंड स्थित कुंडी ग्राम में 248 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement