सुपौल : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को देर शाम जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित वीरपुर के कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे. यहां रात्रि विश्राम के बाद वे गुरुवार को 54 करोड़ की लागत से नव निर्मित कौशिकी भवन के उद्घाटन के साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
Advertisement
सीएम नीतीश कुमार आज सुपौल में
सुपौल : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को देर शाम जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित वीरपुर के कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे. यहां रात्रि विश्राम के बाद वे गुरुवार को 54 करोड़ की लागत से नव निर्मित कौशिकी भवन के उद्घाटन के साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर […]
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तौर पर मुक्कमल तैयारी की गयी है. जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभा स्थल पर जाने के लिए आम लोगों के लिए प्रशासन द्वारा मैप भी जारी कर दिया गया है.
कौशिकी भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कोसी क्लब मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां से सीएम श्री कुमार लोगों को संबोधित करने के साथ 44 योजनाओं का उद्घाटन समेत 88 नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. स्थानीय विधायक सह ऊर्जा मंत्री बिहार विजेंद्र प्रसाद यादव व बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारून रशीद बुधवार को सीएम के आगमन से पूर्व स्थिति का जायजा लेने वीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने किये गये इंतजाम का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
वीरपुर में सभा को करेंगे संबोधित
44 योजनाओं का उद्घाटन व 88 नई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement