29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहित जोड़े को मिला प्रोत्साहन

सुपौल : जिला बाल संरक्षण इकाई सुपौल द्वारा गुरुवार को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक विवाहित जोड़ा को 25 हजार रुपये अनुदान की राशि दी गयी. मौके पर जिला मुख्यालय के विद्यापुरी स्थित बाल संरक्षण कार्यालय में विभाग के सहायक निदेशक दिलीप कामत ने विवाहित जोड़ा पटना के अनीशाबाद के शिवपुरी निवासी प्रीति […]

सुपौल : जिला बाल संरक्षण इकाई सुपौल द्वारा गुरुवार को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक विवाहित जोड़ा को 25 हजार रुपये अनुदान की राशि दी गयी. मौके पर जिला मुख्यालय के विद्यापुरी स्थित बाल संरक्षण कार्यालय में विभाग के सहायक निदेशक दिलीप कामत ने विवाहित जोड़ा पटना के अनीशाबाद के शिवपुरी निवासी प्रीति कुमारी व सुरेश कुमार को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दिया.

जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक श्री कामत ने बताया कि वर्तमान में यह प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपये कर दी गयी है. लेकिन इस विवाहित जोड़ा द्वारा वर्ष 2014 में ही प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया था. जिस समय प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान था. श्री कामत ने बताया कि सितंबर 2015 से प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये कर दिया गया था. बाद में दिसंबर 2016 से यह राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दी गयी है.

श्री कामत ने बताया कि अंतरजातीय विवाह से प्रोत्साहन राशि हेतु पूर्व में दो आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें राशि प्राप्त करने के लिए एक जोड़ा ही पहुंच पाये. जिसे यह राशि दिया गया. इस अवसर पर कार्यपालक सहायक श्रवण कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता मधु रानी, सुधीर कुमार मंडल, अनुसेवक सुधांशु कुमार सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें