22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर की पत्नी ने पहले काटी हाथ की नस, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी

बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर अरुण कुमार वर्मा पीरमुहानी इलाके से पूजा के लिए फूल लाने के लिए गये थे और इसी दौरान नलिनी वर्मा ने खुदकुशी कर ली. वह जब फूल लेकर लौटे, तो पत्नी को पंखे से लटका हुआ पाया

पटना. गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड स्थित शिवकुंज अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर स्थित डी वन फ्लैट में रहने वाले बैंक से रिटायर्ड चीफ मैनेजर अरुण कुमार वर्मा की 52 वर्षीया पत्नी नलिनी वर्मा ने खुदकुशी कर ली. नलिनी वर्मा ने पहले बायें हाथ की नस काट ली और फिर पंखे से नायलॉन की रस्सी का फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ-नौ बजे के बीच की है.

फूल लाने गए थे पति

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार वर्मा पीरमुहानी इलाके से पूजा के लिए फूल लाने के लिए गये थे और इसी दौरान नलिनी वर्मा ने खुदकुशी कर ली. वह जब फूल लेकर लौटे, तो पत्नी को पंखे से लटका हुआ पाया. घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान थाने के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी पहुंचे और जांच की. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कई बीमारियों की चल रही थी दवा

गांधी मैदान पुलिस के अनुसार, नलिनी वर्मा हाल के दिनों में अवसाद में थीं और थॉयराइड व अन्य बीमारियों की दवा भी चल रही थी. अरुण कुमार वर्मा व नलिनी वर्मा की एक बेटी है, जो बेंगलुरु में निजी कंपनी में इंजीनियर हैं.

फ्लैट में रहते थे पति-पत्नी

बताया जाता है कि अरुण कुमार वर्मा रिटायर होने के बाद पत्नी नलिनी वर्मा के साथ फ्लैट में कई साल से रह रहे हैं. वह प्रतिदिन की तरह पैदल ही पीरमुहानी इलाके में पूजा के लिए फूल लेने गये थे. उनके फ्लैट का गेट ऑटोमेटिक है और उसे अंदर व बाहर से खोला जा सकता है. वह जब फ्लैट में करीब नौ बजे लौटे, तो कोड के माध्यम से मेन दरवाजे को खोल कर अंदर प्रवेश कर गये. इस दौरान उन्होंने पत्नी को फांसी से झूलते हुए पाया, तो वह बदहवास हो गये.

हर बिंदु पर जांच की जा रही

घटना की जानकारी मिलते ही अगल-बगल के फ्लैटधारक भी पहुंच गये और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी. गांधी मैदान के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. हालांकि, हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें