25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा बहन -भाई पर फायरिंग करनेवाला आकाश

दरौंदा. थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के सुसराल जाते समय जानलेवा हमला करने व इसके कुछ दिन पूर्व उसके भाई पर फायरिंग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने कांड का खुलासा की है.मंगलवार की देर रात ढोलकिया पुल के समीप से मुख्य आरोपित आकाश व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया है.

संवाददाता, दरौंदा. थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के सुसराल जाते समय जानलेवा हमला करने व इसके कुछ दिन पूर्व उसके भाई पर फायरिंग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने कांड का खुलासा की है.मंगलवार की देर रात ढोलकिया पुल के समीप से मुख्य आरोपित आकाश व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया है.पुलिस के मुताबिक भाई व बहन पर जानलेवा हमला करने का आरोपित अब पिता की हत्या का योजना बना रहा था. बुधवार को एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व दरौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने थाना परिसर में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी से दरौंदा थाना, महाराजगंज थाना, रसूलपुर थाना, एम नगर थाना के कई कांडों के खुलासे में कामयाबी मिलेगी. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी आकाश कुमार है. उसका गिरफ्तार साथी सराय थाना क्षेत्र के सहलौर कला गांव निवासी रंजन कुमार है. पुलिस के मुताबिक सात जुलाई को दरौंदा महाराजगंज मुख्य मार्ग पर बीआरसी मोड़ एवं रेलवे फाटक के बीच शादी का कार्ड देने जा रहे उजांय गांव निवासी राजेंद्र यादव के लड़के अंशु कुमार यादव को गाड़ी में हवा भरवाने के दरम्यान अपराधियों ने गोली मारी थी. गाेली अंशु के मुंह में लगी थी. इस मामले में पुलिस ने आकाश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद 11 जुलाई को राजेंद्र यादव की लड़की रजनी कुमारी की शादी हुई. 12 जुलाई की सुबह में रजनी अपने पति संग जब ससुराल जा रही थी, तब सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर दरौंदा ढाला के समीप हत्या के नीयत से फायरिंग की गयी थी. फायरिंग में नव विवाहित दंपति बाल बाल बच गये. गिरफ्तार आकाश का है आपराधिक इतिहास मुख्य आरोपी आकाश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उसने सबसे पहले महाराजगंज में चाउमीन बेचने के दौरान एक युवक को चाकू मार कर मौत की घाट उतार दिया था. जिसमे वह 28 महीने जेल में रहा. जेल से लौटने के बाद एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारी थी. जिस मामले में वह कई महीनों जेल में था. उसके बाद उसने पांच मई 2024 को अपने गांव रामापाली निवासी व गैस एजेंसी मालिक से हथियार के बल पर 28 हजार रुपये की लूट की थी.आकाश यादव ने 12 जून 2024 को सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी दीपक यादव को गोली मारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें