मैरवा: थाना क्षेत्र के बड़कामांझा निवासी व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक देवेंद्र सिंह की हत्या की प्राथमिकी शनिवार को उनके भाई अमरेंद्र सिंह ने दर्ज करायी़ मृतक के भाई अमरेंद्र सिंह ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को बैंक आॅफ इंडिया से पैसा निकालने के बाद अपने एक रिटायर्ड साथी के साथ बड़कामांझा जा रहे थे.
अभी वह शिवमंदिर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया और विरोध जताने पर गोली मार दी. दोनों अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. अपराधी यूपी 52 डी 6894 नंबर की बाइक से आये हुए थे. मृतक के भाई ने स्थानीय अपराधियों के शामिल होने की आशंका जाहिर की.