15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए 70 करोड़ 21 लाख आवंटित

सीवान : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन मद में सरकार ने 70 करोड़ 21 लाख 14 हजार 350 रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. डीइओ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि डिमांड के अनुसार बसंतपुर के लिए 3 करोड़ 81 लाख, गुठनी के लिए 3 करोड़ 55 लाख, आंदर के लिए 1 […]

सीवान : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन मद में सरकार ने 70 करोड़ 21 लाख 14 हजार 350 रुपये आवंटित कर दिये गये हैं.

डीइओ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि डिमांड के अनुसार बसंतपुर के लिए 3 करोड़ 81 लाख, गुठनी के लिए 3 करोड़ 55 लाख, आंदर के लिए 1 करोड़ 75 लाख, सदर प्रखंड के लिए 11 करोड़ 81 लाख, बड़हरिया प्रखंड के लिए 4 करोड़ 64 लाख, दरौली प्रखंड के लिए 2 करोड़ 16 लाख, दरौंदा प्रखंड के लिए 2 करोड़ 25 लाख, सिसवन प्रखंड के लिए एक करोड़ 35 लाख, गोरेयाकोठी के लिए 3 करोड़ 17 लाख, हसुनपरा प्रखंड के लिए 1 करोड़ 91 लाख,

हुसैनगंज प्रखंड के लिये पांच करोड़ 67 लाख, महाराजगंज प्रखंड के लिए 3 करोड़ 61 लाख, मैरवा प्रखंड के लिए 2 करोड़ 51 लाख, नबीगंज प्रखंड के लिए एक करोड़ 59 लाख, नौतन प्रखंड के लिए 2 करोड़ 76 लाख, पचरुखी प्रखंड के लिए 7 करोड़ 78 लाख, रघुनाथपुर प्रखंड के लिए 1 करोड़ 93 लाख, भगवानपुर प्रखंड के लिए 4 करोड़ 71 लाख व जीरादेई प्रखंड के लिए 3 करोड़ 14 लाख रुपये आवंटित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि राशि निकासी के लिए सभी प्रखंडों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. इधर, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार ने शिक्षकों के खातें में तत्काल राशि स्थानांतरित करने की मांग डीइओ से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें