सीवान : लकड़ीनबीगंज के बड़ी लकड़ी गांव निवासी मो़ यासिन की पत्नी हुस्नआरा खातून ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि उसके ससुराल वाले 50 हजार रुपये की दहेज के रूप में मांग रहे हैं.
यही नहीं, उन लोगों ने दो लाख रुपये का गहना व कपड़ा हड़प लिया है. उसने ससुराल वालों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. परिवाद में उसने पति मो़ यासिन, मो़ मनिर, सोरोजा तरन्नुम व मो़ बिटू को आरोपित किया है. हुस्न आरा का मायका गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहिया राम गांव में है. वह वर्तमान में अपने पिता मो़ किताब के पास रह रही है.