घंटों बाधित रही सीवान -पैगंबरपुर सड़क
Advertisement
रिजल्ट में गड़बड़ी को ले हंगामा
घंटों बाधित रही सीवान -पैगंबरपुर सड़क सीओ के समझाने पर छात्र हुए शांत महाराजगंज : इंटर की परीक्षा परिणाम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को गुस्साये छात्रों ने सीवान-पैगंबरपुर सड़क को सिकटिया गांव के समीप लकड़ी, बली रख कर जाम करते हुए घंटों हंगामा किया. इससे आवागमन बाधित हो गया. […]
सीओ के समझाने पर छात्र हुए शांत
महाराजगंज : इंटर की परीक्षा परिणाम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को गुस्साये छात्रों ने सीवान-पैगंबरपुर सड़क को सिकटिया गांव के समीप लकड़ी, बली रख कर जाम करते हुए घंटों हंगामा किया. इससे आवागमन बाधित हो गया. छात्रों ने सरकार के प्रति टायर जला कर भी अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि कॉपियों का सही मूल्यांकन नहीं होने से रिजल्ट में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. अपने भविष्य को लेकर चिंतित छात्रों के नाराजगी का सामना यात्रियों को भी भुगतना पड़ा, जिन्हें लंबी दूर की यात्रा करनी थी, उन्हें काफी परेशानी हुई. धूप में उनके साथ दुधमुंहे बच्चे भी परेशान रहे.
हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों ने दूल्हा-दुल्हन की गाड़ियों तक को भी नहीं बख्शा. सड़क जाम की सूचना पर महाराजगंज के एसडीओ मंजीत कुमार ने सीओ रवि कुमार को छात्रों का समझाने-बुझाने के लिए भेजा. सीओ रवि कुमार, प्रखंड प्रमुख गुलशन खातून, जिला पार्षद खादिम अंसारी व मुखिया प्रभाकर उपाध्याय ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. सीओ ने परीक्षार्थियों की दोबारा काॅपी जांच की मांग जिला तक पहुंचने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement