18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान का पहला जुमा आज, जुटेंगे नमाजी

सीवान : शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा अता होगा. शहर की मसजिदों में नमाज के लिए कमेटियों द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं. इस दिन अन्य दिनों के अपेक्षा नमाज पढ़नेवालों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है. इस माह में नमाज पढ़नेवालों पर अल्लाह की विशेष नजर बनी रहती है. गरमी व […]

सीवान : शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा अता होगा. शहर की मसजिदों में नमाज के लिए कमेटियों द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं. इस दिन अन्य दिनों के अपेक्षा नमाज पढ़नेवालों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है. इस माह में नमाज पढ़नेवालों पर अल्लाह की विशेष नजर बनी रहती है. गरमी व बारिश के मौसम के कारण कमेटियों द्वारा टेंट व कारपेट -दरी की व्यवस्था की जा रही है. शुक्रवार को माहे रमजान का छठा रोजा रखा जायेगा. वहीं, मसजिदों में रमजान माह के पहले जुमे की नमाज भी होगी.

वहीं माहे रमजान को लेकर शहर के मुसलिम बाहुल्य इलाकों में सुबह सेहरी व शाम को इफ्तारी के समय रौनक नजर आने लगती है. शहर के तेलहटा, थाना रोड, बड़ी मसजिद क्षेत्र में लगी दुकानों पर लोग इफ्तारी का सामान खरीदते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस साल कुछ गरमी का अहसास रहने से फल एवं ठंडे पेय पदार्थों रूह अफजा, शिकंजी, फलुदा आदि की मांग बढ़ी है. गरमी को देखते हुए शहर की कई मसजिदों में इंतेजामिया कमेटियों द्वारा पानी के कूलर भी रखवाये गये हैं. गुरुवार को अन्य दिनों की तरह रमजान के माह में रोजा कर रहे मुसलिम भाइयों ने कई स्थानों पर एक साथ इफ्तार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें