Advertisement
टेंपो पलटने से एक की मौत उग्र लोगों ने जाम की सड़क
मैरवा : थाना क्षेत्र के बभनौली चटृी पर बुधवार को सुबह नौ बजे एक ओवरलोड टेंपो ब्रेक लगाने के चक्कर में पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वही एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी़ मृतक की पहचान गुठनी थाना के उकरेरी गांव के बृजबिहारी मिश्र के रूप […]
मैरवा : थाना क्षेत्र के बभनौली चटृी पर बुधवार को सुबह नौ बजे एक ओवरलोड टेंपो ब्रेक लगाने के चक्कर में पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वही एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी़ मृतक की पहचान गुठनी थाना के उकरेरी गांव के बृजबिहारी मिश्र के रूप में हुई है.
घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में हो रहा है़ घटनास्थल पर ही मौत हो जाने से स्थानीय लोगों की नाराजगी प्रशासन को झेलनी पड़ी़ घटना की सूचना मिलने पर मैरवा पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को संभाला व आक्रोशित लोगों को शांत कराया़ करीब दो घंटे बाद पहुंचे सीओ पंकज कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
बताया गया कि टेंपो ओवरलोड था और तेज गति से गुठनी की ओर जा रही था. बभनौली बाजार में एक पैदल आदमी के रोड पार करने के दौरान चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो, जिससे टेंपो पलट गया़ ड्राइवर के बगल में बैठे बृजबिहारी मिश्र का सिर टेंपो के नीचे आ गया़, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ ड्राइवर फरार हो गया़
घटना की जानकारी होने पर उकरेरी से दर्जनों लोग आये और सड़क जाम कर प्रशासन की बुलाने की मांग की़ लोगो ने टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगो की मांग थी कि वाहनों के ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जाय. बीडीओ सीओ ने पहुंच कर लोगों को समझाया और पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया गया़ थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ तथा टेंपो जब्त कर चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया.
तीन दिन बाद विदेश जाने वाले थे
अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने के लिए और सपने को साकार करने के लिए बृजबिहारी मिश्र तीन बाद ही विदेश नाइजीरिया जाने वाले थे़ इसके पहले भी वे विदेश जा चुके है़
कंपनी में अच्छा काम नहीं मिलने के कारण गुजरात की एक कंपनी में ही काम कर समय गुजार रहे थे़ इधर, कुछ दिन पहले उनका नाइजीरिया जाने के लिए वीजा व टिकट कंफर्म हुआ था़ उनको एक बेटा और एक बेटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement