बनियापुर : नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज करा पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. मामला थाना क्षेत्र के पुछरी का है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने पड़ोस की महिला सहित उसके दो रिश्तेदार को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता प्रभुनाथ साह ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री शौच को गयी थी,
जो वापस नहीं लौटी. खोजबीन के क्रम में अंदेशा हुआ कि पड़ोस की महिला कौशल्या देवी, उसकी रिश्तेदार खैरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कनार निवासी किरण देवी एवं एक अन्य युवक जो पड़ोस की महिला के यहां आता था तीनों ने मिल गलत नीयत से युवती का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर अपह्ता की सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुटी है.