वारदात. शेख मुहल्ले में हत्या के पांचवें दिन भी तैनात रही पुलिस, तनाव
Advertisement
दोनों पक्षों में फिर हुई नोकझोंक
वारदात. शेख मुहल्ले में हत्या के पांचवें दिन भी तैनात रही पुलिस, तनाव आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी सीवान : नगर थाने के शेख मोहल्ले में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत के पांचवें दिन सन्नाटा पसरा है. शनिवार को घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष […]
आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
सीवान : नगर थाने के शेख मोहल्ले में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत के पांचवें दिन सन्नाटा पसरा है. शनिवार को घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष के कुछ लोग आमने-सामने हो गये. मामला बिगड़ता, पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया. इधर, हत्याकांड के बाद मुहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस अभी भी कैंप कर रही है. घटना के बाद दोनों तरफ से एफआआर दर्ज होने के कारण मुहल्ले के करीब सभी परिवारों के पुरुष घर छोड़ कर फरार हैं.
मालूम हो कि शेख मुहल्ले में बीते मंगलवार को विजय जुलूस निकालने के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गये थे. इस घटना में एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. इधर, नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शेख मोहल्ला सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि गोलीकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हत्याकांड में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार होने वाले में पूर्व वार्ड के पार्षद के पिता वसी अहमद भी शामिल थे, जिनका अभी पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं महाराजगंज थाने के देवरिया गांव निवासी सफरूल्लाह अंसारी व शेख मुहल्ला निवासी गप्पू कुरैशी को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है. इधर, हत्याकांड में जेल में बंद गप्पू कुरैशी ने सीजेएम के यहां जमानत के लिए अर्जी दी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है. पुलिस का मानना है कि हत्याकांड के सभी मुख्य आरोपित गिरफ्तारी के डर से घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
तनाव को देखते हुए मुहल्ले में कैंप कर रही पुलिस
एक आरोपित ने किया सरेंडर, अन्य फरार
शेख मुहल्ला गोलीकांड में नामजद आरोपित रहमत मियां के पुत्र मो पप्पू ने मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी की अदालत में शनिवार को सरेंडर किया. मालूम हो कि सीवान नगर पर्षद के वार्ड 31 के शेख मोहल्ला में मतगणना के दिन विजयी प्रत्याशी के समर्थक द्वारा निकाले गये विजय जुलूस के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी थी.
मृत युवक का नाम सोनू अहमद था, जो शेख मोहल्ला निवासी नसरू अहमद का पुत्र था. इस मामले में मो पप्पू को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की फिराक में थी. इसी बीच पुलिस से बचते हुए उसने कोर्ट समाप्त होने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत के समक्ष सरेंडर किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement