18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को किया गया जिलाबदर

कार्रवाई. पत्रकार व भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड के आरोपित भी हैं शामिल सीवान : कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 कुख्यातों को जिला बदर कर दिया है. इनमें पत्रकार हत्याकांड के आरोपित मो कैफ व जावेद मियां उर्फ जावेद भट्ट के साथ ही भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड […]

कार्रवाई. पत्रकार व भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड के आरोपित भी हैं शामिल

सीवान : कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 कुख्यातों को जिला बदर कर दिया है. इनमें पत्रकार हत्याकांड के आरोपित मो कैफ व जावेद मियां उर्फ जावेद भट्ट के साथ ही भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड का आरोपित उपेंद्र सिंह भी शामिल है. इसके साथ ही मो शहाबुद्दीन के करीबी रहे हुसैनगंज के प्रतापपुर निवासी मुंशी मियां उर्फ हिदायतुल्ला,नगर के शांति नगर निवासी ठाकुर मनोज कुमार उर्फ पप्पू, सोबराती मियां व चांप का कुख्यात आफताब मियां भी शामिल है.
साथ ही भाजपा नेता विश्वकर्मा चौहान को भी जिला बदर किया गया है. कुल 26 कुख्यातों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है. एसपी सौरभ कुमार शाह की अनुशंसा पर डीएम महेंद्र कुमार ने सीसीए तीन के तहत यह कार्रवाई की है. नगरपालिका चुनाव 21 मई के एक दिन पूर्व इन सभी को जिला छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जो इस चुनाव में वोटर होंगे, वे अपना वोट देने के बाद जिले से बाहर हो जायेंगे.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि जिला बदर किये गये 26 कुख्यातों को प्रतिदिन जिले के सुदूर थाने में हाजिरी लगानी होगी.सुबह 10 बजे और शाम को पांच बजे थाने में हाजिरी लगाने के बाद वे लोग अपने क्षेत्र में लौट सकेंगे.उन्होंने कहा कि इस आदेश का नगरपालिका चुनाव से कोई विशेष मतलब नहीं है. जिला बदर की कार्रवाई काफी पहले से चल रही थी. हालांकि ऐन मौके पर यह आदेश जारी होने से चुनाव प्रक्रिया में सुविधा होगी.
चुनाव हर हाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगा और मतदान को प्रभावित करने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा. जनता से भी आग्रह है कि उनके पास अगर किसी तरह की सूचना हो और कोई उन्हें डरा -धमका रहा हो, तो उन्हें या जिलाधिकारी को जानकारी दें, तुरंत कार्रवाई होगी.
ये हुए हैं जिलाबदर
मो कैफ उर्फ बंटी, दखिन टोला, नगर थाना सीवान
जावेद भट्ट उर्फ जावेद मियां, शुक्ल टोली, नगर थाना सीवान
उपेंद्र सिंह,विशेश्वर नगर, आंदर ढाला, नगर थाना सीवान
विश्वकर्मा चौहान, दखिन टोला,नगर थाना सीवान
ठाकुर मनोज कुमार उर्फ पप्पू,शांति नगर नगर थाना सीवान
जवाहर प्रसाद नया किला,नगर थाना सीवान
शहनवाज अली खगौरा,धनौती ओपी
अरसद अली खगौरा,धनौती ओपी
अनील सिंह धनौती,धनौती ओपी
रामबालक कमकर, धनौती,धनौती ओपी
रामनाथ सिंह, धनौती,धनौती ओपी
नागदेव प्रसाद, सिकटिया, महाराजगंज
बुलेट सिंह उर्फ बलवंत,पसनौली, महाराजगंज
अफताब आलम,चांप, सराय ओपी
विक्की कुमार,सुगर मिल पचरुखी
मुकेश यादव,जसौली, पचरुखी
नीरज सिंह,अलापुर,पचरुखी
अक्षयवर राम,मनिया असांव
राधा किशुन सिंह मुन्ना, खरदरा, असांव
सुशील कुमार सिंह,चैनपुर गोरेयाकोठी
सचितानंद पांडेय,पचवेनिया थाना असांव
गुड्डू मियां, नया किला, नगर थाना सीवान
हैप्पी सिंह उर्फ अविनाश डुमरा जामो
सोबराती मियां,पतौंवा थाना दरौली
शिवजी राय,डमछो थाना बंसतपुर
मुंशी मियां,प्रतापपुर हुसैनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें