पुलिस को अनुसंधान में नहीं मिल रही सफलता
Advertisement
साइबर क्राइम . सिस्टम डाटा पर डाल रहे डाका
पुलिस को अनुसंधान में नहीं मिल रही सफलता महाराजगंज : जुर्म की दुनिया में हमेशा अपराधी कानून को गुमराह कर नये तरकीब से घटना को अंजाम देते हैं. आज कल मोबाइल से ऑनलाइन खरीदारी करने का क्रेज़ बढ़ा है. इसी के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता नजर रहा है. साइबर क्रिमिनल आपके मोबाइल पर फोन […]
महाराजगंज : जुर्म की दुनिया में हमेशा अपराधी कानून को गुमराह कर नये तरकीब से घटना को अंजाम देते हैं. आज कल मोबाइल से ऑनलाइन खरीदारी करने का क्रेज़ बढ़ा है. इसी के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता नजर रहा है. साइबर क्रिमिनल आपके मोबाइल पर फोन कर गोपनीय नंबर मालूम करते हैं. इसके बाद खाते से ऑनलाइन मार्केटिंग कर लेते हैं. मामले में अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. मामलें में स्थानीय थाने में कई प्राथमिकियां दर्ज हैं.
क्या है, साइबर क्राइम : इंटरनेट के जरिये किये जाने वाले अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता है. फेस बुक पर अश्लील तसवीर, मैसेज, वीडियो अपलोड करना भी इसी के दायरे में आता है. इसके अलावा बैंक की जानकारी प्राप्त कर पैसा निकलना, क्रेडिट कार्ड हैक कर पैसा निकलना, क्रेडिट कार्ड हैक कर खरीदारी करना आदि साइबर क्राइम में आता है.
कैसे रखें सुरक्षित खाते
बैंक खातों को सुरक्षित रखें
रसीद संदिग्ध होने पर कंपनी से संपर्क करें, जिससे भुगतान रोका जा सके
मेल बॉक्स पर बराबर ध्यान रखें कि सुरक्षित हैं या नहीं
बिल, रेलवे टिकट, हवाई टिकट, एटीएम से निकली व बची रकम की रसीद फेंके नहीं
कॉल करने वाले अनजान व्यक्ति को अपना पिन नंबर नहीं दें
क्या कहते हैं अिधकारी
बैंक किसी भी ग्राहक से गोपनीय पिन नंबर नहीं पूछता है. आम आदमी को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होने की जरूरत है.
दयाशंकर, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement