13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों से बने तीन पुल अनुपयोगी

अब तक अप्रोच सड़क नहीं बनने से हो रही असुविधा हसनपुरा : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत सें तीन पुलों का निर्माण तो हुआ, लेकिन अभी तक अप्रोच सड़क नहीं बनायी जा सकी. इससे आज भी ग्रामीणों को इस पुल से कोई सुविधा नसीब नहीं हो सकी. एक पुल पियाउर पंचायत के पियाउर-गायघाट […]

अब तक अप्रोच सड़क नहीं बनने से हो रही असुविधा

हसनपुरा : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत सें तीन पुलों का निर्माण तो हुआ, लेकिन अभी तक अप्रोच सड़क नहीं बनायी जा सकी. इससे आज भी ग्रामीणों को इस पुल से कोई सुविधा नसीब नहीं हो सकी. एक पुल पियाउर पंचायत के पियाउर-गायघाट स्थित दहा नदी पर बना है. दूसरा इसी पंचायत के बलेथरी-लालनचक स्थित दहा नदी पर तथा तीसरा पुल हसनपुरा पंचायत के जलालपुर-सरैया के बीच स्थित दाहा नदी पर दो-तीन वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से निर्माण किया गया.
वहीं, तीनों पुलों का विधिवत उद्घाटन भी हो गया है. लेकिन अप्रोच सड़क नहीं बनी है. जिससे प्रतिदिन दर्जनों गांवों की ओर जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है. लोग पैदल भी नहीं चल सकते हैं. अगर इन तीनों पुलों की अप्रोच सड़क का निर्माण हो जाये, तो लोग आसानी से कम दूरी में लोग रास्ता तय कर सकेंगे.
इस संदर्भ में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि ये तीनों पुल हमारे ही क्षेत्र में हैं. इसको लेकर सदन में आवाज उठायी गयी थी. राज्य सरकार ने अाश्वासन भी दिया था. फिर भी विलंब होने के चलते हमने लेटर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दिया है. उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही जांच की जायेगी. अगर इस सड़क कार्य में कोई निजी जमीन पड़ेगी, तो सरकारी दर पर खरीद कर अप्रोच सड़क बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें