कोर्ट में बांड भी भराया गया
Advertisement
महिला हेल्प लाइन की पहल से सुलझा विवाद
कोर्ट में बांड भी भराया गया मारपीट के अलग-अलग मामले किये गये दर्ज सीवान : दरौंदा थाने की बगौरा निवासी जानकी देवी ने मारपीट कर गहना छीनने के मामले में पसनौली गांव के उमेश उर्फ आदित्य कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा किया है. वहीं इसी थाने के हाथोपुर निवासी स्वामीनाथ साह ने मारपीट व बरातियों […]
मारपीट के अलग-अलग मामले किये गये दर्ज
सीवान : दरौंदा थाने की बगौरा निवासी जानकी देवी ने मारपीट कर गहना छीनने के मामले में पसनौली गांव के उमेश उर्फ आदित्य कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा किया है. वहीं इसी थाने के हाथोपुर निवासी स्वामीनाथ साह ने मारपीट व बरातियों की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपित हड़सर गांव के शिवजी साह, पारस साह, रशीद मियां, रवि साह, फिरोज अंसारी, सुमन साह, बुधा साह, संजीत महतो, तारकेश्वर महतो व युवा साह शामिल हैं.
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बरात मिल्की गांव में दरोगा महतो के यहां गयी थी, जहां गांव वालों ने बरातियों को पीट कर 25 वाहनों के शीशे को तोड़ दिया. वहीं, इसी थाने के धनौती निवासी विशाल तिवारी ने जमीन संबंधी विवाद में मारपीट को लेकर चार लेागों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित गांव के ही मंशी ठाकुर, नितेश ठाकुर, दरोगा ठाकुर हैं. वहीं दूसरे पक्ष के राजन कुमार ने मारपीट के मामले में मुरारी सिंह व राजू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement