चिंताजनक . 54 गांवों व नप के 14 वार्डों की देनी है जानकारियां
Advertisement
12 चौकीदारों की निगरानी में थाना क्षेत्र
चिंताजनक . 54 गांवों व नप के 14 वार्डों की देनी है जानकारियां महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र में 54 गांव व नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड हैं. धरातल पर प्रथम दृष्ट्या सरकारी स्तर पर थाने को सूचना देना चौकीदार की जिम्मेवारी है. पूर्व में प्रत्येक गांव में एक चौकीदार सरकारी मशीनरी का काम […]
महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र में 54 गांव व नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड हैं. धरातल पर प्रथम दृष्ट्या सरकारी स्तर पर थाने को सूचना देना चौकीदार की जिम्मेवारी है. पूर्व में प्रत्येक गांव में एक चौकीदार सरकारी मशीनरी का काम करता था. लेकिन, धीरे-धीरे चौकीदार रिटायर होते गये. नयी बहाली हुई नहीं. आधुनिक संसाधन भी चौकीदारों को उपलब्ध नहीं हुआ. इससे सुरक्षा में सेंध होने लगी. महाराजगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कुल 15 बैंक हैं. इनकी सुरक्षा थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस तंत्र की छोटी इकाई चौकीदार तक है. थाने में थानाध्यक्ष के अलावे तीन एसआइ व चार एएसआइ हैं. थाना क्षेत्र की सुरक्षा थानाध्यक्ष के लिए चुनौती है.
12 चौकीदारों में 5 चौकीदारों की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों पर लगायी गयी है. एक इंस्पेक्टर ऑफिस में काम करता है. शेष 6 चौकीदार थाने का विशेष काम करते हैं. सीवान मुख्यालय, कोर्ट, एसडीपीओ कार्यालय में डाक पहुंचाने व क्षेत्र में विशेष सूचना पहुंचाने का काम करते हैं.बताया जाता है कि एक चौकीदार के जिम्मे चार से पांच गांवों की सूचना व निगरानी की जिम्मेवारी है. निहत्थे चौकीदार जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं. पुलिस अधिकारी अधिकांश समय फाइलों को लेकर कोर्ट व अपने बड़े अधिकारियों के कार्यालय का आवश्यक कार्य लेकर चक्कर लगाते हैं. इस परिस्थिति में सामाजिक सुरक्षा के साथ- साथ वाद-विवाद संभालना भी थानाध्यक्ष के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं.
ये चौकीदार व दफादार हैं कार्यरत : लालबाबू सिंह, गौरीशंकर मांझी, चनेश्वर रावत, रुक्मिणी देवी, दशरथ मांझी, कुंदन मांझी, बंशी मांझी, सत्यदेव मांझी, वकील मांझी, कन्हैया लाल यादव, बालदेव यादव व शिकारी मांझी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मानव बल से लेकर अन्य समस्यायों की जानकारी ससमय वरीय पदाधिकारियों को दी जाती रही है. फिलहाल जो संसाधन व मशीनरी उपलब्ध है, उसके सहारे ही काम किया जा रहा है.
संजीत कुमार, एसडीपीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement