विरोध. प्रमाणपत्र देने में विलंब पर फूटा गुस्सा
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने अंचल कार्यालय में जड़ा ताला
विरोध. प्रमाणपत्र देने में विलंब पर फूटा गुस्सा अमनौर : जाति, आवासीय व आय प्रमाण निर्गत होने में विलंब को ले आक्रोशित हुए आवेदकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ताला जड़ा. आवेदकों ने अंचल कर्मी पर मनमानी करने तथा अवैध रूप से रुपये लेकर दलालों के माध्यम […]
अमनौर : जाति, आवासीय व आय प्रमाण निर्गत होने में विलंब को ले आक्रोशित हुए आवेदकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ताला जड़ा. आवेदकों ने अंचल कर्मी पर मनमानी करने तथा अवैध रूप से रुपये लेकर दलालों के माध्यम से उक्त प्रमाण पत्र निर्गत होने का आरोप लगाया. जिसकी जांच वरिये पदाधिकारी से कराने की मांग कर रहे थे. तालाबंदी के कारण बीडीओ अंचल व प्रखंड कर्मी सहित अन्य लोग कार्यालय के अंदर घंटों बंद रहे.
जिसकी सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस बल को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. पुलिस ने कार्यालय में लगे ताला को तोड़ दरवाजा खोला जिससे कार्यालय में बंद लोगों ने राहत की सांस ली. इधर अमनौर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के पटराही कला गांव के अग्नि पीड़ित महादलित परिवारों के बीच सहायता राशि वितरण करने गए थे. जहां मुझे सूचना मिला की कुछ लोग प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ताला जड़ कार्य बाधित कर रहे हैं. आनन-फानन में अमनौर थाना मौके पर पहुंच ताला तोड़वाया. बीडीओ वैभव कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी पीड़ित परिवारों के बीच अपहर में रिलीफ बांटने गये थे. इसी बीच कुछ स्थानीय नेता के इशारे पर छात्रों को उसुका कर इस प्रकार का कार्य कराया गया है.
इस प्रकार की हरकत किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किये जायेंगे. जो भी इस घटना में शामिल है उसे चिह्नित कर विधि संगत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement