10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्कालीन डीएसपी व थानाध्यक्ष समेत 22 पर दर्ज होगी प्राथमिकी

सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव में पुलिस द्वारा कथित रूप से एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए प्रताड़ित करने की शिकायत पर कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया था. इसमें कोर्ट ने तत्कालीन डीएसपी विजय कुमार व यहां थानाध्यक्ष रहे सुनील कुमार सहित 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश […]

सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव में पुलिस द्वारा कथित रूप से एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए प्रताड़ित करने की शिकायत पर कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया था. इसमें कोर्ट ने तत्कालीन डीएसपी विजय कुमार व यहां थानाध्यक्ष रहे सुनील कुमार सहित 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

इस मामले में जीरादेई थाने के जामापुर निवासी रामप्रवेश राम ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक परिवाद दायर किया था. परिवाद पत्र संख्या 665/17 में यह आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डीएसपी विजय कुमार समेत 22 लोगों ने साजिश के तहत मेरे परिवार सहित हम पर फर्जी प्राथमिकी दर्ज करायी. कांड संख्या 58/15 में फर्जी मुकदमा दर्ज कर हमें प्रताड़ित किया गया, जिसमें मुझे आर्थिक व सामाजिक क्षति भी उठानी पड़ी.
फरियादी की शिकायत पर कोर्ट ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है. इसमें उक्त पुलिस पदाधिकारी के अलावा जामापुर गांव के बीस लोग हैं, जिनके खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा करने का आदेश दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में थानाध्यक्ष रहे सुनील कुमार व पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के जारी आदेश का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. आदेश की प्रति प्राप्त होने पर कोर्ट के आदेश का पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें