पुलिस ने बरामद की राइफल
Advertisement
जमीन संबंधी विवाद में चलीं गोलियां, तीन धराये
पुलिस ने बरामद की राइफल सात खोखा व 12 कारतूस भी बरामद नौतन : थाना क्षेत्र के कीलपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन संबंधी विवाद में रविवार की रात चाकूबाजी व गोलीबारी की घटना हुई. मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवई करते […]
सात खोखा व 12 कारतूस भी बरामद
नौतन : थाना क्षेत्र के कीलपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन संबंधी विवाद में रविवार की रात चाकूबाजी व गोलीबारी की घटना हुई. मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि उक्त गांव निवासी रामरक्षा सिंह एवं रवि रंजन राय उ़र्फ बुचुन सिंह के बीच खाता ज़मीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. विवाद का कारण रामरक्षा सिंह द्वारा निर्माण कार्य बताया जा रहा है. रामरक्षा सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की रात आठ बजे खाना खाकर आराम कर रहा था,
तभी कीलपुर निवासी उमेश सिंह के तीन पुत्र रवि रंजन राय ,शशि रंजन राय उर्फ चुलबुल सिंह एवं मधुरंजन राय उर्फ मधू सिंह बंदूक से फायरिंग करने लगे तथा बहू से बदसलूकी की. इस दौरान सात से आठ राउंड फायरिंग की बात कही है. बतौर रामरक्षा सिंह, उन्होंने चौकी के नीचे छिप कर अपना बचाव किया. वहीं, दूसरे पक्ष से रविरंजन राय ने अपने आवेदन में कहा है कि सुरेश भगत, जयप्रकाश साह, पंकज कुमार एवं राम मनोहर भगत ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. थानाप्रभारी मुमताज़ आलम ने बताया कि घटनास्थल से एक पक्ष से सुरेश भगत एवं दूसरे पक्ष से मधुरंजन राय उर्फ माधु सिंह तथा शशि रंजन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि रविरंजन राय की लाइसेंसी बंदूक है. थानाप्रभारी ने मौके से सात खोखा एवं बारह कारतूस बरामद होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement