सीवान : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद संघ ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन बहिष्कार को वापस ले लिया है. इंटर की एक महीने व मैट्रिक की 15 दिनों से कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार संघ ने किया था. इधर, सरकार के हुई वार्ता के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक के कहा कि संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से फोन पर हुई वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेने की बात कही गयी है.
उन्होंने कहा कि राज्य संघ द्वारा इस मामले में अभी कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पत्र के आलोक में अगले दिन से मूल्यांकन कार्य पर सभी शिक्षक लौट आयेंगे. साथ ही जिलाध्यक्ष ने सफल आंदोलन में सहयोग के लिये सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया है.