सीवान : नगरपालिका चुनाव को लेकर बूथों की सूची चुनाव आयोग को अनुमोदन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा भेज दिया गया है. इसके लिए बूथों को चिह्नित कर लिया गया है, जहां मतदान के तिथि को मत का प्रयोग किया जायेगा. मतदान केंद्रों के प्रस्ताव का अनुमोदन आयोग द्वारा ही किया जाना है. लगभग 99 बूथों को शहरी क्षेत्र में नगर पर्षद चुनाव के लिए बूथ बनाया गया है.
इन सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि मतदाताओं को वोट देने के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. यहां पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. यही नहीं, वोट के दिन कोई भी मतदान केंद्र पर मोबाइल नहीं ले जायेगा. यह सख्त वर्जित है. चुनाव को लेकर संभावित तिथि 19 अप्रैल से नामांकन व 21 मई को मतदान की तिथि है.