सीवान : मौसम की मार के बीच ट्रेनों के विलंब से चलने के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें तीन घंटे से अधिक विलंब से गुजरीं. सबसे अधिक आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा तक जानेवाली पुरबिया एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशान होना पड़ा. यह ट्रेन यहां से 11 घंटे विलंब से गुजरी. सीवान जंकशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ ट्रेनों का इंतजार करते रही. मौसम की तपिश के बीच रेल यात्रा अब लोगों के दुश्वारियों से भरा रह रहा है.
इस दौरान ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. आदर्श नगर दिल्ली से चल कर सहरसा तक जानेवाली डाउन 15280 पुरबिया एक्सप्रेस के लिए लोगों को पूरा दिन प्लेटफाॅर्म पर गुजारना पड़ा. डाउन 15078 आम्रपाली एक्सप्रेस भी यहां से साढ़े सात घंटे विलंब से गुजरी. डाउन 15210 जनसेवा एक्सप्रेस भी आठ घंटे विलंब से गयी. इसके अलावा डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस भी सीवान जंकशन से पांच घंटे विलंब से जाने के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मथुरा-छपरा डाउन 15108 एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से गयी. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों को परेशान होना पड़ा. उधर, पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी समय से नहीं मिलने पर यात्रियों ने कई बार अपना विरोध जताते हुए नाराजगी भी जतायी.