सीवान : बड़रिया थाना के लौवान गांव में पुलिस पर पथराव करने के मामले में आरोपित चार लोगों को पुलिस सोमवार को जेल भेज दिया. एक दिन पूर्व दो सगे भाइयों के जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने हवाई फायरिंग तथा एक पक्ष के पथराव करने की घटना हुई थी. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.मालूम हो जमीन विवाद में लौवान गांव के शर्फुदीन खान ने सदर एसडीओ कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसकी जांच मुकामी पुलिस को दी गयी थी.
जांच के लिए बड़हरिया थाना के एएसआइ कार्यानंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर गये थे. इस दौरान शर्फुदीन खान व हसमुदीन खान आपस में भीड़ गये तथा पथराव शुरू हो गया. हसमुदीन खान ग्रामपंचायत हाथीगाई के मुखिया है.पथराव के दौरान ही मुखिया पक्ष के लोग पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस के मुताबित कास्टेबल राजेश कुमार व राकेश कुमार घायल हो गये. इस दौरान लोगों ने कट्टे से हवाई फायरिंग भी की. जिनका बड़हरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया.
घटना के तत्काल बाद ही सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्र मौके पर रवाना हो गये. जहां से पथराव करने के आरोप में मुखिया हसमुदीन खान, लौवान गांव निवासी व बसपा नेता नेयाजुद्दीन खान, शर्फुदीन खान, अरमान खान को पुलिस गिरफ्तार कर ली. जिनसे पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दी है. उधर घटना के बाद शर्फुदीन खान के पुत्र रिजवान खान ने एसपी को सौंपे एक पत्रक में आरोप लगाया कि अभी भी दूसरे पक्ष के लोग जबरन विवादित जमीन पर निर्माण करा रहे हैं. जिस पर एसपी सौरभ कुमार साह ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.