रामनवमी. श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा, जय श्रीराम से गूंज उठा जिला
Advertisement
रामजी की निकली सवारी, रामजी की …
रामनवमी. श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा, जय श्रीराम से गूंज उठा जिला रामभक्तों से पट गयीं शहर की सड़कें तीन ड्राेन कैमरों से हो रही थी निगरानी सीवान : बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा निकाली गयी. इस शोभायात्रा […]
रामभक्तों से पट गयीं शहर की सड़कें
तीन ड्राेन कैमरों से हो रही थी निगरानी
सीवान : बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी रही. तेज धूप व गरमी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. जय श्रीराम,जय-जय श्रीराम के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना…..सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूम उठे. पूरे शहर में शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आइटीबीपी के जवान को तैनात किया गया था. पहली बार इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था देखने को शहर में मिली. इसके अलावा ड्रोन कैमरे की निगरानी में पूरा शोभायात्रा रही.
भगवा रंग में पटा रहा पूरा शहर
श्रीराम जन्म महोत्सव समिति द्वारा निकाली शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर भगवा रंग में पटा रहा. पूरे शहर को मंदिर से लेकर मुख्य सड़क को भव्य रूप से सजाया गया था, जो देखने योग्य लग रहा था. इस दौरान युवा व बुजुर्ग केवल भगवा रंग में ही नजर आ रहे थे. इसके अलावा महिलाएं भी इसी रंग में नजर आ रही थीं. इसी दौरान साइकिल पर सवार एक व्यक्ति अाकर्षण का केंद्र नजर आया, जिसने पूरी साइकिल को भगवान श्रीराम के चित्र व भव्य झांकियों से सजाया था.
महिला श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह
शहर में निकले विशाल शोभा यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा के दौरान शामिल महिलाएं परंपरागत गीतों और भजन को गाती रहीं और शोभायात्रा के साथ चल रही थीं. यही नहीं, इस शोभायात्रा में हाथी-घोड़ा सहित बैंड बाजा भी शामिल रहे. इस दौरान कई जगह पर महिलाओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत भव्य रूप से किया गया. बबुनिया मोड़ के समीप इस दौरान हनुमान रूप में श्रद्धालु शामिल हुआ, जो अाकर्षण का केंद्र रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement