23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के ग्रामीण इलाकों में भी रामनवमी की रही धूम

सीवान : रामनवमी के मौके पर बुधवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी शोभायात्रा व झांकी निकाली गयी. इस दौरान जहां झांकियों को भव्य तरीके से सजाया गया था, वहीं शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूर्व की तुलना में इस बार प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त थी. हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड […]

सीवान : रामनवमी के मौके पर बुधवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी शोभायात्रा व झांकी निकाली गयी. इस दौरान जहां झांकियों को भव्य तरीके से सजाया गया था, वहीं शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूर्व की तुलना में इस बार प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त थी.

हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड में बुधवार को राजनवमी के मौके पर दर्जनों गांवों के लोगों ने बाइक और वाहनों के साथ जुलूस निकाला. जुलूस हुसैनगंज शिव मंदिर से निकल कर खैराटी, वाजीलपुर, सरेयां व हुसैनगंज बाजार होते हुए कई गांवों का चक्कर लगा कर पुन: हुसैनगंज मुख्यालय पहुंचा.
भगवानपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय शिव मंदिर से होकर श्रीराम शोभायात्रा हिलसड़, चरौली, सोंधानी, महम्मदपुर, मोरा सहित कई गांवों में भ्रमण करती हुई स्थानीय बाजार में पहुंची. शोभायात्रा में हाथी व घोड़े पर श्रीराम, हनुमान की झाकियां निकाली गयीं. पचरुखी संवाददाता के अनुसार रामनवमी के मौके पर पचरुखी बाजार में शोभायात्रा निकाली गयी, जो सरौती, गंभरिया, गोपालपुर, भवानी मोड़ होती हुई बाजार में संपन्न हुई. वहीं इस दौरान सरौती, बरियारपुर, पड़ौली, फलपुरा, गोपालपुर व पचरुखी के युवकों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी. .
हसनपुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में हिंदु युवा वाहिनी द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा व जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न देवी- देवताओं की झांकियां व प्रभु श्रीराम की प्रतिमा निकाली गयीं. जुलूस हसनपुरा व अरंडा गांव होते हुए खुदी दास के मठिया तक लाया गया. सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने जय श्रीराम का जयघोष किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें