मैरवा : बिहार राज्य हैंडबाॅल संघ द्वारा शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के डिवाइन लाइक पब्लिक स्कूल में आयोजित चौथी बिहार राज्य एसोसिएशन कप 2016-17 में सीवान की बेटियों ने लगातार तीसरे वर्ष विजेता खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. इनके वापस घर लौटने पर मंगलवार को मैरवा में भव्य स्वागत किया गया. यह प्रतियोगिता एक से तीन अप्रैल तक आयोजित हुई थी. इसमें बिहार की प्रमुख आठ जिलों की महिला टीमों ने भाग लिया. सीवान ने अपने पुल की सभी मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मे मेजबान शेखपुरा को 12-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल में बेगूसराय की टीम को 14-7 से रौंद कर लगातार तीसरे वर्ष विजेता खिताब अपने नाम कर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया. सीवान की गोलकीपर सुमन कुमारी को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला. वहीं, सीवान की कप्तान रिंकू कुमारी को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिला सचिव संजय पाठक ने बताया की इस टीम को जीत दिलाने मे सभी सदस्यों का योगदान रहा. हिमेश्वर खेल मैदान के कार्यालय में इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर बसंत पाठक बलिंद्र ठाकुर, अरुण पांडे, श्रीकांत यादव ,राजेश्वर यादव, बुला सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इनके विजेता बनने पर इष्टदेव तिवारी, काशीनाथ मिश्र, सुनील दुबे, प्यारेलाल शर्मा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.