तैयारी रामनवमी जुलूस कल, डीएम व एसपी ने की बैठक
सीवान : रामनवमी का जुलूस बुधवार को निकाला जायेगा. इसको लेकर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक की. इसमें शांति समिति व श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रशासन ने जुलूस के दौरान सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए अफवाहों के प्रति सचेत रहने की अपील भी की. बैठक में चर्चा के दौरान समिति के सदस्यों ने सुरक्षा को लेकर कदम उठाने, सफाई की व्यवस्था करने, हादसों की आशंका वाले स्थान स्थानों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी. इस दौरान सदस्यों ने कहा शहर में प्रशासन द्वारा चिह्नित संवेदनशील स्थानों में से प्रमुख 10 जगहों पर समिति द्वारा भी अपना सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सही रहेगा.
इस दौरान बारी-बारी से सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी. जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि शोभायात्रा को शांति से निकालने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तरह की मदद समिति को की जायेगी. इसमे आप लोगों का भी सहयोग अहम रहेगा. साथ सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि शोभा यात्रा निकलने के समय चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी, ताकि किसी के घायल होने पर प्राथमिक उपचार किया जा सके. मौके पर सदर एसडीओ श्याम बिहारी मीणा, एएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, राजीव रंजन राजू , प्रमिल कुमार गोप, राजेश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, सुधीर जायसवाल, जयप्रकाश पाठक , संतोष राउत, अमर गुप्ता, आदित्य पाठक, गुड्डू ओझा, मनीष कुमार ,कैलाश कश्यप, कृष्णा, राजेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार मौजूद रहे. वहीं इसके पूर्व जुलूस के दिन पूरी व्यवस्था की शहरी क्षेत्र में डोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. इसको देखते हुए कैमरे का अभ्यास किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी सहित समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.