18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 बकायेदारों की कटेगी बिजली

सख्ती. पहले कनेक्शन देने और अब काटने का काम कर रहा है बिजली विभाग सीवान : दो माह या उससे अधिक समय से लंबित शहरी क्षेत्र के पांच हजार से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन मार्च में काट दिया जायेगा. इस दिशा में आपूर्ति विभाग ने पहल शुरू कर दी है. रेवेन्यू सेल द्वारा ऐसे बकायेदारों […]

सख्ती. पहले कनेक्शन देने और अब काटने का काम कर रहा है बिजली विभाग

सीवान : दो माह या उससे अधिक समय से लंबित शहरी क्षेत्र के पांच हजार से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन मार्च में काट दिया जायेगा. इस दिशा में आपूर्ति विभाग ने पहल शुरू कर दी है. रेवेन्यू सेल द्वारा ऐसे बकायेदारों की सूची सौंपने के बाद यह कदम उठाया गया है. पहले वैसे उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की इजाजत मिली थी, जिनका बकाया कम-से-कम पांच हजार था. विभाग एक तरफ जहां बिजली सुधार के लिए कई कदम उठा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसे अनेक चुनौतियों से निबटना भी पड़ रहा है.
हालिया आंकड़ों पर गौर करें, तो विभाग द्वारा निवेशित करोड़ों रुपये पर प्रोजेक्ट काम कर रहा है. इधर पूर्व की अपेक्षा बिजली की आपूर्ति में भी सुधार हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम-से-कम 8-10 घंटे बिजली रह रही है. बिजली आपूर्ति में सुधार के बीच प्रत्येक महीने होनेवाली खपत व बिजली बिल में भी तेजी से उछाल आया है. परंतु, वसूली में तेजी से गिरावट भी दर्ज की गयी है.
मौजूदा समय में शहरी क्षेत्र में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 26 हजार 133 है, और प्रतिमाह बिजली की खपत 65 से 70 लाख यूनिट से ज्यादा है. प्रतिमाह औसतन 3.5 से 4 करोड़ का बिल चार्ज होता है. विभाग के लाख प्रयास के बावजूद 50 से 55 फीसदी ही बिल की वसूली हो पा रही है. घाटे से निजात पाने के लिए विभाग पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन मार्च में काट देगा. इससे पूर्व फरवरी में तीन हजार 760 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया था, जिन्हें 25 फरवरी तक बिल जमा करने का निर्देश था. मार्च के प्रथम सप्ताह में दोबारा तीन हजार उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया.
विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो नवंबर, 2016 में तीन करोड़ 40 लाख का बिल आया था, जहां दो करोड़ 89 लाख की वसूली हो पायी थी. दिसंबर, 2016 में चार करोड़ 10 लाख के विरुद्ध दो करोड़ 49 लाख तथा जनवरी माह में चार करोड़ 12 लाख के विरुद्ध दो करोड़ सात लाख की वसूली हो पायी थी. जबकि 19 फरवरी तक एक करोड़ एक लाख 19 हजार की वसूली हुई है. सहायक विद्युत अभियंता शहरी श्रवण कुमार की मानें, तो दो माह से अधिक समय से लंबित बकायेदारों का कनेक्शन काटने का सीएमडी का स्पष्ट निर्देश है.
शहरी क्षेत्र के लिए बनायी गयीं नौ टीमें, रेवेन्यू सेल ने बकायेदारों की सूची सौंपी
बढ़ी बिजली की खपत
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में रेवेन्यू में कमी आयी है, जबकि बिजली की खपत तेजी से बढ़ी है. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में 16 करोड़ रुपये का कम कलेक्शन हुआ है. इसको भी लेकर विभाग काफी चिंतित है. वहीं, कनेक्शन काटने के लिए नौ टीमें बनायी गयी हैं. अब तक 15 सौ से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया है. टीम में कम-से-कम एक लाइनमैन व तीन मानव बल शामिल हैं.
एक नजर आंकड़े पर
शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता- 26133
प्रतिमाह बिजली की खपत-65 से 70 लाख यूनिट
प्रतिमाह औसतन वसूली- 50 से 55 फीसदी
नवंबर, 2016 में बिजली बिल-3.40 करोड़, वसूली-2.89 करोड़
दिसंबर 2016 में बिजली बिल-4.10 करोड़, वसूली- 2.49 करोड़
जनवरी 2017 में बिजली बिल-4.12 करोड़, वसूली- 2.07 करोड़
जिले में कुल उपभोक्ता-2.55 लाख
औसतन बिजली की खपत-3 करोड़ 22 लाख यूनिट से अधिक
औसतन बिजली बिल- 9 से 10 करोड़
वसूली में आयी तेजी से गिरावट
इस माह होगी कार्रवाई
दर्ज होगा सर्टिफिकेट केस
दो माह से अधिक से लंबित बकायेदारों का कनेक्शन काटने का स्पष्ट निर्देश है. कनेक्शन काटते हुए सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.
मनोज कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें