बजट. पिछले वर्ष की तुलना में तीन करोड़ रुपये अधिक हुआ प्रस्तावित
Advertisement
55 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव
बजट. पिछले वर्ष की तुलना में तीन करोड़ रुपये अधिक हुआ प्रस्तावित सीवान : जिला स्वास्थ्य समिति ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं सहित समिति से जुड़े कर्मियों के वेतन मद के लिए सरकार को 55 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. इस बजट के अाधार पर ही सभी मदों में विभाग द्वारा […]
सीवान : जिला स्वास्थ्य समिति ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं सहित समिति से जुड़े कर्मियों के वेतन मद के लिए सरकार को 55 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. इस बजट के अाधार पर ही सभी मदों में विभाग द्वारा खर्च किया जायेगा. इसके पूर्व वित्तीय वर्ष 2016-17 में 52 करोड़ का प्रस्ताव शासन को गया था. इसकी तुलना में इस बार तीन करोड़ रुपये अधिक का प्रस्ताव भेजा गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रस्ताव के सापेक्ष शत प्रतिशत आवंटन की स्थिति में ही सभी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक बजट विभाग द्वारा ह्ययूमन रीसोर्सेज,
आशा की प्रोत्साहन राशि, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन, रोगी कल्याण समिति आदि शामिल हैं, जो बजट शासन को भेजा गया है. इसके तहत शासन द्वारा एक वर्ष के खर्च के लिए आवंटन को शासन तय करता है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रखंडों में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व दो उपस्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया है, जहां 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा मिलेगी और प्रसव कराया जायेगा. इसके लिए भी इस बार के बजट में जगह दी गयी है. इस राशि का खर्च विभाग द्वारा उस संस्थान के जीर्णोद्धार पर किया जायेगा, ताकि वहां सेवा शुरू हो सके. इसके लिए एक वर्ष का 80 लाख का बजट में जगह दिया गया है. इसके पूर्व के बजट को शासन ने 44 करोड़ की स्वीकृति दी थी. इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभाग ने खर्च किया.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में 52 करोड़ का भेजा गया था प्रस्ताव
अनुमानित मदवार खर्च का प्रस्ताव
ह्ययुमन रीसोर्सेज07 करोड़
आशा की प्रोत्साहन राशी2.79 करोड़
जननी सुरक्षा कार्यक्रमनौ करोड़
परिवार नियोजन2.13 करोड़
रोगी कल्याण समिति1.29 करोड़
अतिरिक्त पीएचसी व उपकेंद्र पर खर्च80 लाख
दवा मद1.84 करोड़
आयरन फोलिक एसिड1.15 करोड़
शिशु के स्वास्थ्य पर खर्च58 लाख
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम90 लाख
नवजात शिशु की देखरेख पर खर्च1.50 करोड़
जननी सुरक्षा कार्यक्रम पर होगी सबसे अधिक राशि खर्च
शासन को भेजे गये प्रस्ताव में सबसे अधिक राशि जननी सुरक्षा कार्यक्रम में खर्च करने का उल्लेख किया गया है. इस योजना पर जिले में लगभग नौ करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा ह्यूमन रीसोर्सेज पर भी सात करोड़ राशि खर्च करने का बजट तैयार किया गया है. इसके अलावा आशा की प्रोत्साहन राशि पर 2.79 करोड़, परिवार नियोजन पर 2.13 करोड़,
रोगी कल्याण समिति सहित गांवों में स्वच्छता पर खर्च के लिए 1.29 करोड़, दवा पर 1.48 करोड़, गर्भवती महिलाओं के आयरन फोलिक दवा के लिए 1.15 करोड़ सहित अन्य पर खर्च के लिए सरकार को बजट भेजा गया है. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जो बजट का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. इस बजट को डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन की देखरेख में डीपीसी इमामुल होदा ने तैयार की है. प्रस्तावित बजट यदि पास हो जाता है, तो यह जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
व्यय को देखते हुए प्रस्ताव हुआ तैयार
शासन को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विभिन्न मदों में मौजूदा वित्तीय वर्ष में व्यय की जरूरत को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. बजट आवंटन के अनुसार व्यय किया जायेगा. इस बार का बजट लगभग 55 करोड़ का तैयार कर भेजा गया है.
ठाकुर विश्वमोहन, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति,
हड़ताल से कार्य हो रहा प्रभावित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement