13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं वार्ड एक के लोग

नगर निकाय का चुनाव अगले ही माह में होनेवाला है. अभी से सभी लोग तैयारी में जुट गये हैं. संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क भी तेज कर दिया गया है. क्योंकि चुनाव में समय कम रह गया है. वार्ड की समस्याओं को चुनाव के समय मुद्दा बनाने के लिए संभावित प्रत्याशियों द्वारा तैयारी भी शुरू कर […]

नगर निकाय का चुनाव अगले ही माह में होनेवाला है. अभी से सभी लोग तैयारी में जुट गये हैं. संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क भी तेज कर दिया गया है. क्योंकि चुनाव में समय कम रह गया है. वार्ड की समस्याओं को चुनाव के समय मुद्दा बनाने के लिए संभावित प्रत्याशियों द्वारा तैयारी भी शुरू कर दिया गया है. आज भी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के लोग सड़क, नाले, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रह गये हैं.

लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियां भी होती हैं.
सड़क व नाला नहीं होने से होती हैं परेशानियां
महाराजगंज : नगर पंचायत की वार्ड संख्या एक के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. जो लोग सक्षम हैं, उन लोगों ने अपने घरों में आरओ की व्यवस्था कर ली है. लेकिन, जो सक्षम नहीं हैं, वे एक-एक बूंद स्वच्छ जल के लिए तरस रहे हैं. वे अपने घर के चापाकल से प्रदूषित पानी पी रहे हैं या फिर बाजार से पानी खरीद कर पी रहे हैं.
10 वर्ष पहले ही जलमीनार का निर्माण हो गया है. लेकिन, वार्ड एक में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछाया गया. वार्ड पार्षद के प्रयास के बावजूद हर घर में नल लगवाने का सपना पूरा नहीं हो सका. इधर, वार्ड के कुछ भागों में आज भी सड़क एवं नाले का निर्माण नहीं किया जा सका है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियां होती हैं.
क्या कहते हैं वार्डवासी
10 वर्ष से जलमीनार का निर्माण हो चुका है, लेकिन हमें आजतक शुद्ध जल नहीं मिल सका है. शुद्ध जल के लिए हमलोग तरस रहे हैं, पानी बाजार से खरीद कर पीना पड़ता है.
टुटु कुमार सिंह
आजतक हमलोगों के मुहल्ले में सड़क व नाला नहीं बन सका है, जिससे बहुत परेशानी होती है. वार्ड पार्षद से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों तक से गुहार लगायी जा चुकी है.
विजय सिंह
क्या कहते हैं िजम्मेवार
वार्ड पार्षद द्वारा जो भी कुछ भी हो सकता है, वह इस वार्ड में करने का प्रयास किया जाता है. वार्ड में आवास, शौचालय का निर्माण, पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया.
प्रमिला देवी, वार्ड पार्षद
नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ जगहों पर अभी तक पाइप नहीं बिछाया गया है. उसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा और इसे कार्यरूप दिया जायेगा.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें