सीवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाने के मगही गांव के समीप बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे अपराधियों ने एक बाइक चालक को गोली मार कर बाइक लूटने का प्रयास किया. घायल बाइक चालक अमरेंद्र कुशवाहा छपरा जिले के पानापुर थाने के चौसा गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल अमरेंद्र कुशवाहा बाइक से अपनी ससुराल लकड़ी नबीगंज ओपी के मगही गांव में जा रहा था वह बाइक से मगही गांव के चिमनी के समीप पहुंचा, तो 3 अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर गोली मार दी.
बाइक चालक ने जब अपराधियों का विरोध किया तो वह घायल अवस्था में छोड़ कर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए बसंतपुर पीएचसी में भरती कराया. घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पीएचसी बसंतपुर पहुंचे तथा घटना के संबंध में पूछताछ की. घायल की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.