पचरुखी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा श्रीकांत में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव संकुल समन्वयक की देखरेख में संपन्न हो गया. सबसे पहले सदस्यों का कोटिवार निर्वाचन किया गया. इसमें पिछड़ा वर्ग से शिवकुमारी देवी, निर्मला देवी, अति पिछड़ा से कृष्णावती देवी, सुशीला देवी, अजा/अजजा से रीता देवी और कलावती देवी, सामान्य से अनामिका देवी, फूलकांति देवी एवं नि:शक्त से प्रभावती देवी का निर्वाचन किया गया. सदस्यों के निर्वाचन के उपरांत सचिव पद हेतु
अनामिका देवी एवं शिवकुमारी देवी के बीच मत विभाजन किया गया. इसमें अनामिका देवी को मात्र दो मत मिले और शेष मत शिवकुमारी देवी को मिले. इस तरह से शिवकुमारी देवी को निर्वाचित घोषित किया गया. यहां के अध्यक्ष रामाधार मांझी हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक आरती रानी, प्रतिभा कुमारी, राम अयोध्या प्रसाद, अनिता कुमारी सहित दर्जनों माताएं उपस्थित थीं.