सीवान : नगर थाने के फलमंडी के समीप शनिवार की देर शाम स्टेशन जा रहे एक यात्री का उचक्कों ने बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन, यात्री द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोग एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे. वहीं, दो अन्य अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी का नाम रमजान है, जो नगर थाने के लक्ष्मीपुर मुहल्ले का निवासी है.
मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में लेकर थाने आयी. घटना का सूचक गया जिले का कंचन कुमार है. कंचन ट्रेन पकड़ने जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने भय दिखा कर बैग छीनने का प्रयास किया. उचक्का की पहचान किये जाने पर पुलिस ने रमजान को जेल भेज दिया.