राजेंद्र बाबू की जन्मभूमि पर पीएम को बुलाने के लिए सामूहिक उपवास
Advertisement
प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए उपवास शुरू
राजेंद्र बाबू की जन्मभूमि पर पीएम को बुलाने के लिए सामूहिक उपवास सीवान : सोमवार को समाहरणालय पर देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री के आगमन के लिए दुर्गा प्रसाद पांडे ने सामूहिक उपवास शुरू किया है. इसको लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. श्री पांडे ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री […]
सीवान : सोमवार को समाहरणालय पर देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री के आगमन के लिए दुर्गा प्रसाद पांडे ने सामूहिक उपवास शुरू किया है. इसको लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. श्री पांडे ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नहीं आ जाते हैं, तब तक सामूहिक उपवास जारी रहेगा. आज तक देशरत्न की जन्मभूमि की दशा, दुर्दशा देखने के लिए भारत के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को आने का समय तक नहीं मिला. इसी को लेकर उपवास शुरू किया हूं. पूर्व में कई बार प्रधानमंत्री को यहां आने के लिए पत्र भी भेज चुका हूं, लेकिन उस पत्र का आज तक कोई जवाब तक नही आया. इसके लिए सन 2015 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से भी मुलाकात की थी और उन्होंने अाश्वासन भी दिया था.
उसके बाद संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. सामूहिक उपवास की शुरुआत के दौरान श्री पांडे ने बिना सिला हुआ कपड़ा पहन कर अपनी चिता के लिए लोगों से लकड़ी मांगी और अन्न नहीं ग्रहण करने का निश्चय किया. जिलाधिकारी को दिये हुए ज्ञापन में कहा है कि अपने स्तर से प्रधानमंत्री को हमारी दो मांग राजेंद्र बाबू की जन्मभूमि पर आने के लिए या हमें इच्छामृत्यु की इजाजत देने के लिए कार्यवाही करें. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement