पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह की पहल
Advertisement
जेल से निकले अपराधियों पर रखें नजर
पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह की पहल संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश सीवान : हाल के दिनों में जिले में बढ़ी अापराधिक घटनाओं के बीच पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने तीन माह के भीतर जेल से निकले अपराधियों पर नजर रखने का सभी थानों को दिया है. साथ ही अपराधियों की […]
संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
सीवान : हाल के दिनों में जिले में बढ़ी अापराधिक घटनाओं के बीच पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने तीन माह के भीतर जेल से निकले अपराधियों पर नजर रखने का सभी थानों को दिया है. साथ ही अपराधियों की गतिविधि को चिह्नित कर अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस कप्तान ने यह कदम हाल के दिनों में बढ़ी चोरी, डकैती व हत्या सहित कई अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में जेल से निकले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. तैयार सूची में पूर्व के अापराधिक रेकाॅर्ड व वर्तमान में अपराधियों से साठगांठ व गतिविधि को शामिल किया जा रहा है.
बताते चले कि हाल के दिनों में जिले में तेजी से बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने जहां प्रशासन के लिए चुनौती खड़ा कर दी है, वहीं गत दिन दरौंदा में हुई दोहरी हत्या, एमएच नगर हसनपुरा में डकैती, हत्या, महाराजगंज व शहर में बाइक व बड़े वाहनों की चोरी जीरादेई थाना क्षेत्र में बाइक की लूट तथा बड़हरिया में बैंककर्मी से लूट, बसंतपुर में मुखिया पति पर जानलेवा हमला से आम जन के बीच असुरक्षा की भावना भी बढ़ी है. इसको ध्यान में रख कर पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पत्र भेज कर निकलने वाले अपराधियों की सूची तैयार करते हुए उन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. अपराधियों की यदि किसी घटना में संलिप्तता पायी जाती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement