पहल लांच करने के लिए विभाग ने सभी डॉट सेंटरों पर दवा भेजी
Advertisement
15 से मिलेगी रोज खानेवाली दवा
पहल लांच करने के लिए विभाग ने सभी डॉट सेंटरों पर दवा भेजी सीवान : पूरे देश से टीबी को खत्म करने के उद्देश्य से यक्ष्मा विभाग 15 फरवरी से टीबी की रोज खानेवाली दवा को लांच करेगा. नयी दवा को लांच करने के लिए विभाग ने सभी डॉट सेंटरों पर दवा को भेज दी […]
सीवान : पूरे देश से टीबी को खत्म करने के उद्देश्य से यक्ष्मा विभाग 15 फरवरी से टीबी की रोज खानेवाली दवा को लांच करेगा. नयी दवा को लांच करने के लिए विभाग ने सभी डॉट सेंटरों पर दवा को भेज दी है. जिले में डीएम इस नई दवा को लांच करेंगे. टीबी की यह नयी दवा कैट वन व कैट टू स्टेज के मरीजों को दी जायेगी. एमडीआर व एक्सडीआर टीबी के मरीजों की दवा में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कैट वन व कैट टू स्टेज के टीबी मरीजों को अभी सप्ताह में तीन दिन ही दवा खाने को मिलती है. कैट टू के मरीजों को तीन दिन की दवा के साथ स्ट्रेपटोमाइसिन इंजेक्शन भी डॉक्टर के परामर्श से लेना पड़ता था. रोज खाने वाली कैट टू की दवा के साथ पहले की तरह टीबी के मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन लेना है. पुरानी तीन दिन खानेवाली दवा में टीबी के मरीजों को विश्वास कम था. मरीज मानते थे कि प्राइवेट में जो रोज खाने वाली दवा मिलती है, वह ज्यादा बेहतर है. लेकिन, ऐसी बात नहीं थी.
विभाग ने इस भ्रम को दूर करने के लिए मरीजों को रोज खाने वाली दवा को लांच करने का निर्णय लिया. रोज खाने वाली दवा का फायदा यह है कि मरीज रोज दवा खायेगा, तो बैक्टिरिया के ग्रोथ की आशंका नहीं रहेगी. रोज खाने वाली दवा विभाग द्वारा लांच किये जाने के बाद संभावना है कि टीबी के मरीज प्राइवेट में इलाज कराने के लिए नहीं जायेंगे. मरीजों को रोज खाने वाली दवा विभाग कुछ दिनों का एक साथ उपलब्ध करा देगा. ऐसी बात नहीं है कि मरीजों को दवा मिल जाने के बाद विभाग या डॉट प्रोवाइडर की निगरानी नहीं रहेगी. नयी दवा के साथ भी वैसा ही नियम है कि डॉट प्रोवाइडर द्वारा ही दवा खिलानी है. संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 15 फरवरी से इस दवा को लांच करने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सभी कर्मचारियों को इस दवा के संबंध में प्रशिक्षित कर दिया गया है.
डीएम 15 फरवरी को जिले में लांच करेंगे टीबी की नयी दवा
टीबी के मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन लेना है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement