आंदर. आसाव थाने के बरदहा गांव के समीप बुधवार को अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से स्थानीय चिमनी पर काम करनेवाले एक मजदूर की मौत हो गयी. वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
इस संबंध में मजदूर जलन वर्मा पिता फूलचंद वर्मा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश थाना विसुनपुर गांव चिकुटिया ने थाने में आवेदी देकर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि बरदाहा स्थित दयाशंकर पांडे की चिमनी पर दो सालों से मेरी पत्नी व बेटा ईंट ढोने का काम कर रहा था. बुधवार को शिवपुर सकरा की तरफ से एक वाहन आया और कुचल कर सीवान के तरफ फरार हो गया. थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच चल रही है.