Advertisement
तीन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
बीजेपी कार्यसमिित की बैठक में आज जुटेंगे कई िदग्गज सीवान : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक शनिवार से शुरू हो रही है. दो दिवसीय बैठक के पूर्व देर शाम शहर के अशोक होटल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें तैयारी की समीक्षा के साथ बैठक की रूपरेखा पर भी चर्चा […]
बीजेपी कार्यसमिित की बैठक में आज जुटेंगे कई िदग्गज
सीवान : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक शनिवार से शुरू हो रही है. दो दिवसीय बैठक के पूर्व देर शाम शहर के अशोक होटल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई.
इसमें तैयारी की समीक्षा के साथ बैठक की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करीब दो माह से इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे.
आयोजन को लेकर शहर को आनेवाले प्राय: सभी प्रमुख मार्गों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बैनर, पोस्टर व तोरणद्वार से सजाया है. पूरा शहर बीजेपी के झंडों पर बैनरों से पटा हुआ है. शहर की चारों तरफ से प्रवेश द्वार पर कार्यकर्ताओं व नेताओं की मदद के लिए कक्ष बनाये गये हैं. यहां पर कार्यक्रम में भाग लेने आये कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अशोक होटल के अलावा शहर के प्रमुख होटलों को भी बुक किया गया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मंगल पांडेय ने शुक्रवार को शहर के इंटरनेशनल होटल में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम दी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में तीन प्रस्तावों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पहला राजनीतिक प्रस्ताव है. इसके अंतर्गत राजनीतिक परिस्थितियों तथा केंद्र सरकार के कार्यों पर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी की मजबूती के संबंध में भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि दूसरा प्रस्ताव कृषि प्रस्ताव है. इसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा कृषि के उन्नयन व किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा होगी. साथ ही राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के संबंध में चर्चा की जायेगी. तीसरा प्रस्ताव शोक प्रस्ताव है. पटना में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण नाव दुर्घटना में मारे गये लोगों के संबंध में कार्यसमिति में चर्चा की जायेगी.
इसके अलावा नोटबंदी के बाद लोगों में कैशलेस की ओर आकृष्ट करने व मनाये जा रहे गरीब काल्याण वर्ष के तहत गरीबों के लिए चल रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में कार्यसमिति में चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मूल मंत्र के तहत पार्टी द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ कई योजनाएं लायी गयी हैं.
दिनांक कब से कब तक होगी बैठक कौन होंगे शामिल
21-01-2017-सुबह 09 बजे से रात 07 बजे तक —प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी
22-10-2017-सुबह 09 बजे से 02 बजे दोपहर तक— जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य
कार्य समिति की बैठक के माध्यम से बीजेपी तलाश रही है सारण में खोया जनाधार
सीवान. जनसंघ की स्थापना के बाद से पहली बार सारण प्रमंडल के सीवान में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक 21 एवं 22 जनवरी को हो रही है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता को संदेश देना है कि बीजेपी अपराध व अपराधियों का सरंक्षण देने का हमेशा विरोध करती है तथा भविष्य में करती रहेगी.
लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी सारण प्रमंडल में अपने खोये जनाधार को बैठक के बहाने वापस लाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता इसमें कहां तक सफल होते हैं, यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा. एक समय था सीवान आरजेडी का सबसे सुरक्षित किला माना जाता था. लेकिन 2005 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी व इसकी सहयोगी पार्टी जेडीयू ने सभी आठों सीटों पर कब्जा जमा कर आरजेडी के सुरक्षित किले का ढाह दिया. 2010 के विधानसभा चुनाव में तसवीर थोड़ी बदली. लेकिन जेडीयू से अलग होने के बाद 2015 के चुनाव में सारण प्रमंडल के 26 सीटों में बीजेपी को मात्र तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. 2015 के चुनाव में विपक्ष को बीजेपी में उभरी पार्टी के अंतरकलह का भी लाभ मिला. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में हो रही है तैयारी
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी बीजेपी के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मंगल पांडेय, उपाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व नेता कार्यक्रम की सफलता के प्रयास में लगे हैं.
इनके अलावा जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामायण मांझी, सांसद पुत्र चंद्र विजय प्रकाश, कर्णजीत कुमार सिंह, सुधीर जायसवाल, संजय पांडेय, राहुल तिवारी, प्रदीप कुमार रोज, प्रमील कुमार गोप, देवेंद्र गुप्ता, संजय पांडेय कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को कुछ-न-कुछ जवाबदेही मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement