महाराजगंज : अनुमंडल के जामो थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को जामो थाना क्षेत्र के डुमरा गांव स्थित हरिजन बस्ती मे छापेमारी कर एक लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ एसके प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जामो पुलिस ने सोमवार की रात्रि में छापेमारी कर ट्रेन में नशा
खिला कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, नौ कारतूस, एक चोरी की बाइक, चार मोबाइल, एक खुखरी और एक लैपटॉप को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान दो लुटेरे भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार डुमरा निवासी मोहम्मद तबरेज आलम है.