23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐप पर करें गंदगी की शिकायत

पहल . 500 शहरों के बीच हो रही है स्वच्छता की प्रतियोगिता केंद्रीय टीम भी आकर जानेगी, कितना साफ-सुथरा है शहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहा है यह कार्य ऑनलाइन लोग कर रहे हैं शिकायत,उसके निष्पादन में जष है नगर पर्षद सीवान : अगर शहर की किसी भी सड़क पर आपको गंदगी दिखायी […]

पहल . 500 शहरों के बीच हो रही है स्वच्छता की प्रतियोगिता

केंद्रीय टीम भी आकर जानेगी, कितना साफ-सुथरा है शहर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहा है यह कार्य
ऑनलाइन लोग कर रहे हैं शिकायत,उसके निष्पादन में जष है नगर पर्षद
सीवान : अगर शहर की किसी भी सड़क पर आपको गंदगी दिखायी दे रही है, तो तुरंत शिकायत अपने मोबाइल के माध्यम से एेप डाउनलोड कर करें. शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर नगर पर्षद आपकी समस्या को दूर करेगा. इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय,कूड़े का ढेर,कहीं मवेशी मृत पड़ा हो, तो इसकी भी शिकायत की जा सकती है. इसको लेकर विभाग ने जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता एेप आयी शिकायतों का जितना अधिक निबटारा किया जायेगा, स्वच्छता के मामले में जिले की रैंकिंग उतनी बेहतर होगी. मालूम हो कि शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार देश के 500 शहरों में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसमें सीवान भी शामिल है. यही नहीं केंद्रीय टीम भी आकर जानेगी कि कितना साफ-सुथरा शहर है. केंद्रीय टीम के 10 जनवरी को आने की उम्मीद है. वह लोगों से भी पूछताछ भी कर सकती है. इसके अलवा जिन्होंने ऑनलाइन शिकायत की है, उनसे भी टीम रू-ब-रू होगी.
इस तरह से करें शिकायत : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से स्वच्छता एेप डाउनलोड करके अपने आस-पास की संबंधित समस्या की तसवीर खींच कर उसे उस पर अपलोड कर भेजें. यह
स्वच्छता मिशन के पास चली जायेगी.वहां से शिकायत नगर पर्षद के पास आ जायेगी. इसके 24 घंटे के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी शिकायत को निबटारा कर देंगे.
शहर के मालवीय चौक पर लगा बोर्ड.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर के लोगों से अपील है कि स्वच्छता एेप के माध्यम से शिकायत करें. ताकि समस्या का निबटारा किया जा सके. ताकि सीवान शहर 500 शहरों में अच्छी रैंकिंग ला सके.
आरके लाल,कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें